World Cup 2019, IND vs NZ: India to clash with kiwis in warm-up match | वनइंडिया हिंदी

2019-05-24 4,847

The biggest cricket tournament on earth is almost upon us with the teams now going through their warm-up matches. And in this process, two-time champions India take on New Zealand in what could be a crucial encounter keeping in mind the team combinations and players’ form.

भारतीय टीम में विश्व कप हिस्सा लेने के लिए इंग्लैंड रवाना हो चुकी है। आज सुबह टीम इंग्लैंड के लिए निकली है। टीम 5 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। उससे पहले टीम को दो अभ्यास मैच खेलने हैं। पहला मुकाबला 25 मई को न्यूजीलैंड से है वहीं दूसरा 28 मई से बांग्लादेश के खिलाफ खेला जायेगा।

#WorldCup2019 #IndiaVsNewZealand #ViratKohli #KaneWilliamson